घर में एक तुलसी का पौधा अवश्य स्थापित करे इसके लिए तुलसी के पौधे को घर के ईशान कोण में स्थापित करे और रोज सवेरे इसका जल से अभिषेक करे और शाम को घी के दीपक से इसका पूजन करे, इससे घर में सुख शांति आएगी और साथ ही धन की कमी भी दूर होगी |
गणेश प्रतिमा
वास्तुशास्त्र में वास्तुदोष के निवारण के लिए गणेश जी की पूजा का विशेष महत्व है इसके लिए घर में गणेश जी की दक्षिणावर्त मूर्ति घर की उत्तर-पूर्व दिशा में या पूर्व दिशा में स्थापित करे और इस बात का ध्यान रखे की घर में गणेश जी की एक से अधिक प्रतिमाये या तस्वीरें ना हो |
सदस्यों की तस्वीर
घर के सभी सदस्यों की एक तस्वीर या कोलाज घर के ड्राइंग रूम में लगाए, सभी सदस्यों के हँसते हुए चेहरे वाली तस्वीर से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है |
विंड चाइम
घर में एक विंड चाइम जरूर लगाए इसके लिए घर की ऐसी जगह चुने जहा से प्राकृतिक हवा घर में आती हो और साथ ही इस बात का भी ध्यान रखे की विंड चाइम की आवाज मधुर हो, इसकी कर्कश आवाज ना हो, इसके लिए हलके धातु से बनी विंड चाइम ही खरीदे |
रखे रसोई का ख्याल
घर की रसोई में कभी भी बाहर के जूते चप्पल लेकर ना जाये इससे नकारात्मक ऊर्जा रसोई में प्रवेश कर जाती है, इसीलिए ऐसा करने से बचे | रसोईघर में पानी के बर्तन को उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखे और खिड़कियों से रसोईघर में प्राकृतिक हवा आने दे और साथ ही रसोईघर में धूपबत्ती भी जलाये |
नमक का करे यह प्रयोग
घर में मौजूद नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा पाने के लिए एक कांच के बर्तन में नमक की डली डालकर उस बरतन को ऐसी जगह पर रखे जहाँ से किसी को भी वह नज़र ना आये, ये घर में मौजूद सभी प्रकार की नकरात्मकता को सोंख लेगा | इसके अलावा घर में गुरुवार को छोड़कर प्रत्येक दिन नमक मिले पानी का पौछा लगाए |
सीढ़ीओ के नीचे का स्थान
घर में सीढ़ियों के नीचे वाले स्थान को साफ़ सुथरा रखे और इसके नीचे फालतू के सामने को इकट्ठा ना होने दे क्योंकि यह स्थान पित्तरो का स्थान माना जाता है |
मंदिर का रखे खास ख्याल
घर में स्थित देवालय में भगवान की खंडित प्रतिमा और साथ ही एक ही देवता की एक से अधिक देवता तस्वीरें या प्रतिमा ना रखे साथ ही मंदिर की साफ़ सफाई का पूरा ध्यान रखे और सुबह शाम पूजन में घी का दीपक अवश्य जलाये और हो सके तो शंखनाद अवश्य करे |